ये सितारे ज़मीन के हैं और इनके चाहने वाले इनके जुगनू। जितनी ज्यादा जुगनुओं की रौशनी उतना चमकता सितारा। अब भला सितारे से उसके जुगनू या जुगनुओं से उसके सितारे को कैसे दूर किया जा सकता है? लेकिन बॉलीवुड के दबंग हीरो और भाई जान को जिस तरह पिछले छह सालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, हमलावर उनके घर की बालकोनी के पर्दे तक में गोलियों से सुराख़ कर रहे हैं, उसे देखते हुए आने वाले वक्त में इस सितारे और जुगनू के बीच दूरी बना दी जाए, तो कोई हैरानी नहीं। संडे की सुबह-सुबह मुंबई के नामचीन पते में से एक गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर और बाहर जो कुछ हुआ, वो ये सवाल खड़े करती है कि पिछले 14 सालों से जेल में बंद एक गैंगस्टर आखिर जेल या अलग-अलग जेलों के अंदर से ही ये सबकुछ कैसे कर रहा है? संडे सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और अंदर जो कुछ हुआ, जिस तरह हुआ उसकी इनसाइड स्टोरी आपको बताऊं, उससे पहले ये जानना जरूरी है कि पिछले छह सालों में सलमान खान को जो पांच धमकियां मिली और एक बार छोटे हथियार के चक्कर में एक हमलावर गैलेक्सी से खाली हाथ लौट आया, उन सब मामलों का क्या हुआ, इनमें से कितने पकड़े गए, कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई, कितनों की जांच पूरी हुई?
गैलेक्सी के अंदर पहुंची गोली, जानिए इनसाइड स्टोरी
ADVERTISEMENT
16 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 16 2024 2:40 PM)
बॉलीवुड के दबंग हीरो और भाई जान को जिस तरह पिछले छह सालों से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT