जरा आप इस तस्वीर को देखिए. इसमें बलैक टीर्शट पहने आपको गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई दिखाई दे रहा होगा. लेकिन इसके दाएं तरफ जो शख़्स ग्रे कलर की जर्सी पहने बैठा है और जिसने आखों पर चश्मा लगा रखा है. ये वो ही जनाब है जो सलमान खान के लिए काल बनकर आया है. लॉरेंस ने इसको ही सलमान खान की मौत की जिम्मेदारी दी है. आपके मन में कई सवाल उठ रहे होगें कि आखिर ये नौजवान लड़का है कौन जो सुपरस्टार सलमान खान की जान का दुश्मन हुआ है. जिसके सिर्फ एक कांड की वजह से पूरा खान परिवार दहल गया है. दरअसल ये लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई है. लेकिन सिर्फ इतने में ही अलमोल की कहानी खत्म नहीं होती. अगर बड़ा भाई नंबरी है तो छोटा भाई दस नंबरी है. दोनों भाई ने मिलकर भारत से लेकर विदेश तक बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बीच खौफ बसा रखा है. बताया जाता है सिद्धू मुसेवाला के मर्डर में अनमोल का अहम रोल था. यहां पर कई सवाल बन रहे है कि अनमोल ने क्राइम की दुनिया में कब कदम रखा और अभी फिलहाल है ये कहां है और किस तरह से इसने सलमान के घर में फायरिंग करवाई और अब आगे का क्या प्लान है आइए इस वीडियो में हम आपको सारे सवालों के जवाब देते है.
लॉरेंस का छोटा गैंग्स्टर भाई लेगा सलमान से बदला?
ADVERTISEMENT
16 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 16 2024 2:15 PM)
आखिर कौन है अनमोल बिश्नोई जिसने सलमान के घर पर फायरिंग की प्लानिंग की, देखिए इस रिपोर्ट में
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT