ये विक्की गुप्ता है। उम्र 24 साल। और ये सागर कुमार पाल। उम्र 23 साल। पुलिस हिरासत में दोनों के चेहरे साफ-साफ पहचाने जा सकते हैं। अब थोड़ी देर के लिए इन्हें पुलिस हिरासत से बाहर निकाल कर इन्हें इनके असली रूप में देखते हैं। ये है इनका असली रूप। ये जो बाइक पर दोनों बैठे हैं, ये वही विक्की गुप्ता और सागर पाल है। बाइक पर आगे बैठा विक्की गुप्ता है और पीछे सागर पाल। सागर पाल के हाथ में हथियार है। और वो उसी हथियार से गैलेक्सी अपार्टमेंट का निशाना लेकर कुल पांच गोलियां चलाता है। तीन जमीन पर गिरती है। एक गैलेक्सी की दीवार पर और एक गैलेक्सी के बालकॉनी के पर्दे को चीरती हुई सलमान खान के ड्राइंग रूम की दीवार पर। सलमान खान के घर पर हुए शूटआउट के ठीक चालीस घंटे बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट नाइन ने भुज पुलिस की मदद से आखिरकार दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.
सलमान को मारने की जहां हुई प्लानिंग वहां पहुंचा Crime Tak
ADVERTISEMENT
18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 2:10 PM)
इसी घर में रहकर आरोपी रख रहे थे सलमान खान के घर पर नजर, देखिए वीडियो.
मगर आपको बतादें की ये दोनों शातिर शूटर मुंबई में कई महीनों से डेरा डाले हुए थे...और रेकी करके सही मौके की तलाश में थे..ताकि इस वारदात को अंजाम दे सके...और ये मौका इन्हें मिला 14 अप्रेल सुबह करीब 5 बजे..मगर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर हमला करने से पहले विक्की गुप्ता और सागर पाल पनवेल के जीस राधा कृष्ण अपार्टमेंट सोसाइटी में रहते थे वहां पर आज तक की टीम पहुंची. पनवेल की जी राधा कृष्ण सोसायटी सोसाइटी में दोनों रहते थे वहां से कुछ दूरी पर सलमान खान का फार्म हाउस भी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT