अरब सागर के किनारे बैठें इस अफ़सर को देखिए, ये कोई मामूली पुलिस अफ़सर नहीं है. ये वो अफ़सर है जिन्हें हाल ही में हाईप्रोफाइल सलमान खान फायरिंग केस में एंट्री मिली है. जिन्होंने अपने आते ही इस केस को नया मोड़ दे दिया है. आगे कुछ बताए इसके पहले इस अफसर के बारें में जान लिजिए.
गैंग्स्टर लॉरेंस की उल्टी गिनती शुरू, सुपर कॉप संभालेंगे कमान
ADVERTISEMENT
25 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 25 2024 5:34 PM)
सलमान खान फायरिंग केस में नया अपडेट सामने आया है, अब इस केस में सुपकॉप दया नायक की एंट्री हो चुकी है, जानिए पूरा मामला.
लाल रंग की टीशर्ट पहने ये है मुबंई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक. 90 के दशक में दया नायक का नाम गैंगस्टरों के लिए यमराज से कम नहीं था. रूतबा ऐसा कि बड़े से बड़े क्रिमिनल दया के सामने घुटने टेक देते और अगर जरा भी सरेंडर करने से आना कानी करते तो दया की बंदूक चल जाती और अपराधी जगह पर ही ढ़ेर हो जाता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT