14 अप्रैल - ये वही तारीख है जब सलमान के घर के बाहर फायरिंग ने सनसनी मचाई तो मुंबई पुलिस ने जांच का जिम्मा क्राइंम ब्रांच को सौंपा। क्राइम ब्रांच ने गुजरात से पहले दोनों हमलावरों को दबोचा। फिर हथियार बरामद किए और फिर हथियार सप्लाई करने के आरोप में पंजाब से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 32 साल का अनुज थापन भी था। पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी। अनुज और सुभाष ने ही 15 मार्च के दिन फायर करने वाले आरोपियों विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी। अनुज थापन और सुभाष क्राइम ब्रांच की हिरासत में थे। अनुज थापन ने लॉकअप के बाथरुम में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।