Up Viral Video: रेलवे प्लेटफार्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन पैर से दबाने वाले आरपीएफ जवान को निलंबित कर दिया गया है. घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसमें देखा गया कि आरपीएफ जवान ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन को अपने पैर से दबा दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. यह वीडियो आरपीएफ के आला अधिकारियों को मिला. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ जवान को निलंबित कर दिया गया है. मामला यूपी के बरेली का है.
रेलवे स्टेशन पर बच्चा सो रहा था, बच्चे की गर्दन को RPF जवान ने पैर से दबाया VIDEO VIRAL
ADVERTISEMENT
17 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 17 2023 2:01 PM)
Up Viral Video: रेलवे प्लेटफार्म पर सो रहे बच्चे की गर्दन पैर से दबाने वाले आरपीएफ जवान को निलंबित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
पैर से दबाई बच्चे की गर्दन
एजेंसी की खबर के मुताबिक, बलिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों को उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें उठाने का तरीका अलग था. आरपीएफ के जवान सोये हुए लोगों को पैर से मारकर जगा रहे थे. ऐसे ही एक जवान ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे एक बच्चे की गर्दन अपने पैर से दबा दी. ऐसा करते समय उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया.
जवान के खिलाफ लिया गया एक्शन
बाद में यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर आरपीएफ को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं. यह वीडियो आरपीएफ के आला अधिकारियों और आरपीएफ आज़मगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीना को भी मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ आजमगढ़ प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने आरपीएफ जवान बालेंदु सिंह को निलंबित कर दिया.
ADVERTISEMENT