काले कोबरा को पकड़ने आया था लेकिन सांप ने उसे ही गजब डंस लिया, हैरान करने वाला Snake Bite Video

02 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 2 2023 7:49 PM)

follow google news

Viral Video Snake : काले कोबरा को पकड़न आया था ये सांप एक्सपर्ट, कोबरा ने मौका निकाल उसे ही गजब तरीके से डंस लिया. देखें वीडियो

भारत भूषण जोशी की रिपोर्ट

Snake Bite man : राजस्थान के पाली में एक कोबरा सांप ने लाइव कैमरे पर एक इंसान को डंस (Snake Video) लिया. असल में ये शख्स उस कोबरा को पकड़ने आया था. पाली में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसे सांप को रेस्क्यू करने के लिए एक्सपर्ट गजेंद्र सिंह आए थे. कहते हैं कि ये गजेंद्र सिंह मंडली सांपों को पकड़कर उनका सही तरीके से रेस्क्यू करने में एक्सपर्ट हैं. लेकिन एक गलती से काले कोबरा ने उन्हें डंस लिया. 

सांप पकड़ने आए शख्स को ही कोबरा ने डंस लिया

Snke Bite Live Video : आप इस वीडियो में उसे देख सकते हैं. वो सांप को पकड़ने के लिए घर में आए और पकड़ भी लिया. लेकिन उसी दौरान मौका मिलते ही सांप ने गजेंद्र सिंह के हाथ पर डंस लिया. हालांकि, इसके बाद भी वो घबराए नहीं बल्कि उसे आखिर में दबोच लिया. इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद इलाज के लिए खुद गजेंद्र को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्योंकि सांप का जहर तब तक उनके शरीर में काफी फैल गया था.

 

    follow google newsfollow whatsapp