कड़ी धूप सरपट भागता अपराधी, कोशिश यही की वारदात को अनजान देने के बाद कोई इसे पहचान ना पाए लेकिन गांव वालों की होशियारी और कैमरे की नजर से यह अपराधी बच नहीं पाया और भागते हुए इसे तस्वीरों में कैद कर लिया गया. इसका नाम है दिलखुश जोधपुर के लाम्बा गांव का रहने वाले दिलखुश ने दो सगी बहनों के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान इसने दोनों बहनों को इस हद तक टॉर्चर किया कि उनकी जान चली गई.
पानी की टंकी में 2 बहनों की लाश, मिस्ट्री से हिल गई Special Crime Unit
ADVERTISEMENT
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 1:45 PM)
राजस्थान में लड़कियों के साथ घर में घुसकर रेप के बाद की गई मारपीट, हुई मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT