Jaipur Video News: राजस्थान में चुनाव के बाद का अक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो जयपुर जिले की हवामहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य का है। हाल ही में बालमुकुंद 600 वोटो से चुनाव जीते हैं। बालमुकुंद आचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बालमुकुंद किसी अधिकारी को सख्त लहजे में निर्देश दे रहे हैं। उन्होने कहा कि चांदी जी टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश दिए। बालमुकुंद आचार्य ने फ़ोन पर निगम के अधिकारियों को जमकर हड़काया। बालमुकुंद आचार्य अधिकारियों से बोले कि क्या नियमों के तहत खुले में बेच सकते है नॉनवेज? आपको बता दें कि बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 600 मतों से हराया है।