Video: बीच बाजार में ज्वेलर पर फायरिंग, पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर चलाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद वारदात

25 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 25 2024 5:40 PM)

follow google news

Rajasthan Crime: पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर ज्वैलर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार।

श्रीमाधोपुर से राकेश गुर्जर की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: श्रीमाधोपुर में बुधवार को ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को मात्र 15 घंटे में दबोच लिया। श्रीमाधोपुर कस्बे के चौपड़ बाजार में एक ज्वैलर की दुकान पर पौने आठ बजे के लगभग बाइक सवार तीन बदमाश आए और व्यापारी का नाम पूछकर ज्वैलर नवीन सोनी फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। 

फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग

गोली दुकान के बाहर लगे शीशे से टकराकर एल्युमिनियम के गेट टकराई। कस्बे के नामी ज्वैलर नवीन सोनी पर छह माह में ही दूसरी बार फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को एक गोली का खोल व दो जिंदा कारतूस मिले हैं। घटना स्थल से पुलिस चौकी महज 200 मीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है कि फिरौती की मांग को लेकर ये फायरिंग की गई थी।

    follow google newsfollow whatsapp