घर की छत से लेकर नीचे ज़मीन तक 5सौ रूपये की नोटों की माला पहने साजिद की शादी थी. दूल्हा अपने भाई के साथ नोटों की माला पहने बकायादा पोज़ दे रहा था. गले में पहने माले की हाईट दूल्हे और उसके भाई की हाईट से कई गुना ज्यादा थी और कीमत का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे. वाह वाह, शादी हो तो ऐसी, दूल्हा हो तो ऐसा, पैसा हो तो क्या ही बात. है ना कमाल का वीडियो.
राजस्थान के भरतपुर की ये शादी इन दिनो काफी सुर्खियों में है. जनाब खैर हो भी क्यो ना जहां पैसा वहां रूतबा. घर की छत पर नजर आ रहे ये दूल्हा साजिद और उसका भाई है. जिनके स्वागत में उनके गले में फूलों का नहीं बल्कि नोटों का हार पहनाया गया था. नोट भी मामूली नहीं बरखूर्रदार. 5 सौ-5 सौ की हरी हरी पत्ती जिनकी कुल कीमत लगभग 51 लाख बताई जा रही है. लाखों का हार पहन दूल्हा तो गदगद था ही लेकिन परिवार भी सीना ताने उस शादी में भौकाल बना रहा था. आगे कुछ बताए इसके पहले
दूल्हे के गले में लटकी 51 लाख की ये नोटों की माला देखिए...
ADVERTISEMENT
24 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 24 2024 2:15 PM)
राजस्थान के भरतपुर की ये शादी इन दिनो काफी सुर्खियों में है, दूल्हे के गले में देखिए ये नोटों की माला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT