छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने नशे में धुत अपने टीचर की जूते-चप्पल फेंककर पिटाई कर दी. टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था और बच्चों से अभद्रता कर रहा था. इसी से गुस्साए बच्चों ने टीचर की जमकर पिटाई कर दी. इस कारण वह स्कूल से भाग गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है. पूरा मामला बस्तर ब्लॉक के पालीभाटा प्राइमरी स्कूल का है. यहां एक टीचर रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुंचता था. वह बच्चों को पढ़ाने के बजाय नीचे कालीन पर सो जाता था. जब बच्चे उसे पढ़ाने के लिए कहते थे तो वह गाली-गलौज करता था. जिससे बच्चे काफी परेशान थे.इसी बात से नाराज होकर छात्रों ने शिक्षक पर जूते-चप्पल बरसाना शुरू कर दिए. जिसके चलते शिक्षक अपनी बाइक स्टार्ट कर स्कूल से भागने लगा. बच्चों ने भी दौड़कर शिक्षक पर चप्पल फेंकी. मौके पर मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया.
नशेड़ी टीचर की स्कूल में बच्चों की ने की जूते-चप्पल से पिटाई, जान बचाकर भागे मास्टर जी...
ADVERTISEMENT
08 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 8 2024 1:50 PM)
छत्तीसगढ़ से मामला सामने आया है जहां छात्र-छात्राओं ने नशे में धुत अपने टीचर की जूते-चप्पल फेंककर पिटाई कर दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT