VIRAL VIDEO-राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. जहां एक 17 वर्षीय लड़की अचानक अपने स्कूल से गायब हो जाती है. लड़की 12वीं की छात्रा है. लड़की जब सुबह से शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस स्टेशन में महिला स्कूल टीचर पर अपहरण और लव जिहाद को लेकर केस दर्ज करवाया. पुलिस की जांच आगे बढ़ने लगती है तो दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाते हैं जिसमें वो कहती है कि वो और उसकी महिला टीचर एक दूसरे से बहुत प्यार करतें हैं. यहीं नहीं, वीडियो में छात्रा ने मम्मी पापा को सॉरी बोलते हुए कहा कि 'सॉरी, हम लेस्बियन हैं. देखें Varnita Vajapee की रिपोर्ट.
'मैं लेस्बियन हूं'' : 12वीं की लड़की मैडम के साथ भागी, मां को वीडियो भेज बोली ये बात
ADVERTISEMENT
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 3:50 PM)
Lesbian News : राजस्थान के बीकानेर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग लड़की अपने 21 वर्षीय महिला टीचर के साथ भाग गई.
ADVERTISEMENT
Viral Lesbian Video : A unique love story has emerged from Sridungargarh in Bikaner district of Rajasthan, where a 17-year-old girl suddenly disappears from her school. When the girl did not return home from morning till evening, the relatives lodged a case against the female school teacher at the police station for abduction and love jihad. When the police investigation starts moving forward, both of them make a video on social media in which she says that she and her female teacher love each other very much. Not only here, in the video, the student said sorry to her parents and said, 'Sorry, we are lesbians'.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने पब्लिश की है.
ADVERTISEMENT