घर के बाहर पंजाब पुलिस की टीम और बगल की कोठी में लोग. हाथ में डंडा लिए पुलिस की टीम ने कोठी के ऊपर रह रहे लोगों को ईशारा किया. तभी वहीं से कुछ रिप्लाई मिला जिसके बाद पुलिस की टीम हरकत में आई. तभी बगल की कोठी से छुपते छिपाते एक शख्स कोठी की गेट फांदने लगा. हौसला इतना कि सामने पुलिस की टीम के बावजूद वो बेखौफ गेट पर चढ़ा और पुलिस के नाक के नीचे वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. हालांकि, इस दरम्यान पुलिस और चोर में नोकझोंक हुई लेकिन गेट फांद वो चोर वहां से भाग निकला, खैर यहां चोर की किस्मत अच्छी थी जो बच निकला या यूं कहें कि नाकामी पुलिस की थी जिसके सामने चोर चोरी किया और डंके की चोट पर फरार हुआ. ये तो था कहानी का पहला पार्ट. अभी तो पूरी पिक्चर आनी बाकी थी.
पुलिस के सामने गेट फांद भागा चोर, 1 घंटे बाद दुबारा लौटा
ADVERTISEMENT
27 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 27 2024 12:00 PM)
घर के बाहर पंजाब पुलिस की टीम और बगल की कोठी में लोग. हाथ में डंडा लिए पुलिस की टीम ने कोठी के ऊपर रह रहे लोगों को ईशारा किया और तभी...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT