Shocking Cobra Video: जालन्धर कैंट के दीप नगर स्थित रंजीन एवन्यू में घर से चार सांप निकलने के बाद दहशत फैल गई। घरवलों ने सांप पकड़ने के लिए सपेरे बुलाए। काफी मशक्कत के बाद दो सपेरों ने इन सांपो को पकड़ा।मकान नंबर 707 विजय विला के मालिक मुकेश कुमार धवन ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके डबल बेड में से सांप की चमड़ी भी निकली थी।
Video: एक घर में चार कोबरा, जालंधर के रंजीत एवेन्यू में घर से निकले चार जहरीले सांप, सपेरों ने रेस्क्यू किया
ADVERTISEMENT
06 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 6 2024 6:10 PM)
Cobra Video: पंजाब में रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और स्पेक्टेल्ड कोबरा नस्ल के सांप पाए जाते हैं। पकड़े गए सांप भी कोबरा नस्ल के हैं।
रंजीन एवन्यू में घर से चार सांप
ADVERTISEMENT
ऐसे में उनके परिवार वाले काफी डरे हुए थे। इसी को देखते हुए उन्होंने आज दो सपेरों को बुलाया और फिर उनके घर से सपेरों ने 4 सांप पकड़े हैं। मुकेश का कहना है कि सांप कब से घर में रह रहे हैं इसकी जानकारी उनको नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि घर में उनकी पत्नी, मां और छोटी बच्ची रहते हैं।
रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और स्पेक्टेल्ड कोबरा नस्ल के सांप
शुक्र है किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। पंजाब में रसेल वाइपर, कॉमन क्रेट और स्पेक्टेल्ड कोबरा नस्ल के सांप पाए जाते हैं। पकड़े गए सांप भी कोबरा नस्ल के हैं। रंजीत एवेन्यू के आसपास खेत हैं। खुला इलाका होने के कारण अक्सर यहां सांप निकलते ही रहते हैं।
ADVERTISEMENT