नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर मारा, परिवार को Video Call कर दिखाया हाल और मांगे पैसे

17 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 17 2023 3:35 PM)

follow google news

जालंधर में पंचों ने एक प्रवासी नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा.

Punjab Crime News: जालंधर में पंचों ने एक प्रवासी नाबालिग मजदूर को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा. साथ ही पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. घटना फिल्लौर के पलनो गांव की है. पंच मनवीर ने वीडियो कॉल कर बिहार में रहने वाले मजदूर के परिजनों को दिखाया. उन्होंने उनसे 35 हजार रुपये देने को कहा और नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी. परिजनों ने तुरंत कहीं से पैसों का इंतजाम किया और मनवीर के खाते में डाल दिए. कई घंटे तक फंदे पर लटके रहे नाबालिग की हालत बिगड़ी तो मनवीर ने उसे नीचे उतारकर अज्ञात स्थान पर छिपा दिया. घटना 14 जुलाई की है.

मजदूर के परिजनों को की वीडियो कॉल

यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद फिल्लौर थाने के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने रविवार को मामला दर्ज कर मनवीर को गिरफ्तार कर लिया. मनवीर के साथ वीडियो में मौजूद साथियों की तलाश की जा रही है.

एसएसपी देहाती मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मामला एडवांस में पैसे देने का था, जिसके चलते पंच में युवक को उल्टा लटका दिया गया. रविवार देर रात युवक को बरामद कर लिया गया है. उसे मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दो लोग हैं, जिसका पता लगाने के बाद एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले पंच मनवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीडियो बनाने और उल्टा लटकाने में मदद करने वाला उसका साथी रमनदीप सिंह उर्फ रमना अभी भी फरार है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसे पकड़ने के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है.

 

    follow google newsfollow whatsapp