जालंधर से कमलजीत संधू की रिपोर्ट
Video: जालंधर में तमंचे की नोक पर लूटपाट, गैस एजेंसी मे घुसे हथियारबंद लुटेरों का वीडियो आया सामने, सीसीटीवी से तलाश जारी
ADVERTISEMENT
13 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 13 2024 8:50 PM)
Shocking Video: गनपॉइंट के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एजेंसी में काम करने वाले ज्योति नामक कर्मचारी से लुटेरों ने दो लाख रुपए लूट लिए।
Punjab Crime Video: पंजाब के जालंधर में तीन बदमाशों ने विजय गैस एजेंसी पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गैस एसजेंसी के मैनेजर को पिस्तौल से गोली मारकर जान से मारने धमकी दी। ये वारदात गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
ADVERTISEMENT
गन प्वाइंट पर लूट की वारदात
जानकारी के मुताबिक जिले के थाना 8 के अंतर्गत पड़ते लंबा पिंड चौंक के नज़दीक विजय गैस एजेंसी है। यहां रात में तीन बदमाशों ने गनपॉइंट के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एजेंसी में काम करने वाले ज्योति नामक कर्मचारी से लुटेरों ने दो लाख रुपए लूट लिए।
गैस एसेंसी से लूटे दो लाख
विजय गैस एजैंसी का गोदाम कीपर ज्योति को पिस्तौल के बल पर लूटा गया है। पीड़ित ज्योति के मुताबिक वह गोदाम के दफ्तर में था। तभी तीन युवक उसके पास आए। तीनों ने पिस्तौल और धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पिस्तौल की नोक पर 2 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT