मोहाली से अभिषेक मनरो की रिपोर्ट
Video: मोहाली में कार वाली लड़कियों ने चुराए गमले, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
15 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 15 2023 8:55 PM)
Mohali Shocking Video: देखा जा रहा है कि दो लड़कियां एक आलीशान गाड़ी में एक घर के बाहर रुकती हैं और गाड़ी से उतरकर गमला चोरी करती हैं।
Mohali Shocking Video: मोहाली से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा रहा है कि दो लड़कियां एक आलीशान गाड़ी में एक घर के बाहर रुकती हैं और गाड़ी से उतरकर गमला चोरी करती हैं। यह सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल है। यह वीडियो मोहाली के सेक्टर 78 की बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें
लोग इन वारदातों से परेशान हैं। किसी के घर से साइकिल, किसी के घर से मोटरसाइकिल तो किसी के घर से इन्वर्टर चोरी हो रहे हैं। यही नहीं एक गमला चोर गिरोह भी इलाके में सक्रिय हैं। वह लोगों के घरों से गमले चुराते हैं। पिछले 7 दिन के अंदर इलाके में चोरी की लगभग 10 ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। फिलहाल मोहाली में ऐसी कई वारदात सामने आ रहे हैं जिसमें पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
ADVERTISEMENT