Video: कार बाजार में गाडियों में कौन आग लगा रहा है? एक के बाद एक कई गाड़ियों में लगाई आग

12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 1:40 PM)

follow google news

Punjab Car Fire Case: पंजाब के जालंधर में कार बाजार में गाड़ियों में आग लगने का मामला सामने आया है।

कमलजीत संधु के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Punjab Car Fire Case: पंजाब के जालंधर में कार बाजार में गाड़ियों में आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये वाक्या Trehan Car Bazar का है। 

इस दौरान देखते ही देखते वर्ना गाड़ी को भीषण आग लग गई। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत आग बुझाने के लिए जुट गए। इस दौरान वीडियों में सुना जा सकता है, जिसमें व्यक्ति 2 बीएमडब्लयू, ऑडी सहित कई गाड़ियों में आग लगाने को कह रहा है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान गाड़ियों का काफी नुकसान हो गया। वीडियो में सुना जा सकता है कि कई गाड़ियां आग लगने से लॉक हो गई। 

घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये शरारत किन लोगों की है?

    follow google newsfollow whatsapp