Ampritpal Singh: गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह का ये वीडियो (Amritpal Singh Viral Video) सामने आया है जहां वो सिख शहीद जरनल सिंह भिंडरवाले के जन्म स्थान पर पहुंचा, जिसे सिख क़ौम में एक पवित्र स्थान माना जाता है. अमृतपाल ने कहा कि ये वही स्थान है जहाँ पिछले साल उसकी दस्तरबंदी (Turban tying) हुई थी. अमृतपाल ने कहा कि पिछले एक महीने से सरकार सिखों पर अत्याचार कर रही है. अमृतपाल ने कहा कि वो अदालतों में एक आरोपी हो सकते हैं लेकिन गुरु के दरबार में नहीं है. अमृतपाल ने ये भी कहा कि वो एक महीने ने बाद उसने फैसला किया है कि वो कानूनी तौर पर अदालतों में सरकार द्वारा दर्ज किए गए झूठे मामलों का सामना करेगा. इस वीडियो में अमृतपाल ने उसे सपोर्ट करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद भी किया.
अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले का ये वीडियो, जहां लोगों से बात करता नजर आया अमृतपाल
ADVERTISEMENT
23 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 23 2023 11:28 AM)
Amritpal Singh Viral Video: गुरूद्वारे का ये वीडियो जहां अमृतपाल गिरफ्तारी से पहले लोगों से बातचीत कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT