अतीक ने इस महिला पर भी किये कई सितम, खुद कैमरे पर आकर बताई सारी बात

20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 11:22 AM)

follow google news

Mafia Atiq Ahmed: इस महिला ने बताई कि कैसे अतीक के गुंड्डों ने उसके घर को जबरन छीना.

Mafia Atiq Ahmed: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. माफिया की मौत के बाद की लोग बाहर निकल कर आ रहे है और जो अन्याय उन लोगों के साथ हुआ उसका किस्सा बता रहे हैैं. अतीक के जाने के बाद शायद उनकी हिम्मत को हौंसला मिला और कैमरे के सामने आकर अपनी बात कही. ये है प्रयागराज का वो घर जिसे अतीक के लोगों ने उसके कहने पर हथिया लिया था. इस महिला का आरोप है कि जबरदस्ती अतीक के गुंडो ने उनसे ये घर छीना था. इस महीला के कई और भी आरोप है जिन्हें जानने के लिए देखें ये वीडियो.

 

Mafia Atiq Ahmed:Atiq Ahmed and his brother Ashraf were shot dead. After the death of the mafia people are coming out and telling the story of the injustice done to them. After Atiq's departure, perhaps people's courage got a boost and they spoke in front of the camera. This is the house in Prayagraj which was taken over by the people of Atiq at his behest. This woman alleges that Atiq's goons had forcibly taken away this house from her. There are many other allegations of this woman, to know about them watch this video.

    follow google newsfollow whatsapp