Prayabraj Atiq Pooja Pal Interview: उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज की अदालत ने अतीक समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा का ऐलान होने के बाद राजूपाल की पत्नी पूजापाल ने आजतक से बात की।
Atiq Court Case Pooja Pal: पूजा पाल का खुलासा, अतीक से ज्यादा खतरनाक है अशरफ, देखिए Video
ADVERTISEMENT
28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 3:01 PM)
UP Crime: पूजा पाल ने कहा कि अशरफ का इस मामले में बरी होना ठीक नही है। वो तो अतीक से ज्यादा खतरनाक अपराधी है।
पूजा पाल ने कहा कि अशरफ का इस मामले में बरी होना ठीक नही है। वो तो अतीक से ज्यादा खतरनाक अपराधी है। उमेश पाल अपहरणकांड में इनको कम से कम फांसी या उम्र कैद जरूर होनी चाहिए।
ADVERTISEMENT
पूजा पाल ने कहा कि कोर्ट के आदेश का स्वागत करती हूं लेकिन प्रयागराज की जनता कोर्ट की तरफ टकटकी लगाकर देख रही थी। लेकिन इसमें अशरफ का बरी होना न्याय हित में नही है। अगर अशरफ को सजा नही मिलेगी तो इससे उसके लोगो उसके गुर्गों को हौसला मिलेगा।
अशरफ को सजा ना मिलने का मतलब है अब राजू पाल हत्याकांड में गवाहों को भी खतरा है। राजू पाल हत्याकांड में मुझे लगता है फैसला आने में 1 साल का वक्त लगेगा। अभी प्रयागराज के लोगो को इनकी दहशत से निजात मिलना बाकी है।
ADVERTISEMENT