Umesh Pal Murder update: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को चकिया इलाके में बुलडोजर चला तो आज दूसरे दिन चकिया से सटे साठ फीटा रोड पर बुलडोजर ने अतीक अहमद के करीबी गन हाउस के मालिक सफदर अली के घर को जमीदोज कर दिया। करीब ढाई घंटे तक चले बुलडोजर और poclain मशीन ने दो मंजिला मकान को जमीदोज तो किया लेकिन इस अभियान में पड़ोसियों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जेसीबी ने पड़ोस में रहने वाले हाईकोर्ट के वकील अनिल शर्मा और लालबाबू तिवारी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
Prayagraj Bulldozer: प्रयागराज में फिर चला बुलडोजर, अतीक के करीबी गन हाउस मालिक का घर गिराया
ADVERTISEMENT
02 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
Prayagraj Bulldozer Action: करीब ढाई घंटे तक चले बुलडोजर और poclain मशीन ने दो मंजिला मकान को जमीदोज तो किया लेकिन इस अभियान में पड़ोसियों के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
ADVERTISEMENT
सफदर अली के मकान को ध्वस्त करने का अभियान खत्म हुआ दोनों पड़ोसी भी पहुंच गए तो पूछने लगे कि पीडीए ने आखिर उनके घर को क्षतिग्रस्त क्यों किया और अब उसका हर्जाना वसूल लेंगे। उन्होंने क्या गलती की थी जो प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उनके घर को क्षतिग्रस्त किया है।
ADVERTISEMENT