Atiq Ashraf Murder: रविवार शाम प्रयागराज में पोस्टमॉर्टम के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का शव अस्पताल से सीधे कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। यहां पुलिस का भारी पहरा था। जगह जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात थी। कब्रिस्तान में असद की कब्र के सामने ही दो कब्र तैयार की गई थीं। जिनमें अशरफ और अतीक को दफ्न किया गया। शवों के कब्रितान पहुंचने की खबर मिलते ही अतीक के रिश्तेदार कब्रिस्तान पहुंच गए। दोनों कब्र की लंबाई करीब साढ़े 6 फीट, गहराई 8 फीट और चौड़ाई ढाई फीट बनाई गई थी। शवों को दफ्न करने से पहले नमाज ए जनाजा पढ़ाई गई जिसमें अतीक परिवार के करीबी शामिल हुए।
Atiq Ashraf Murder: असद की कब्र के पास दफ्न किए गए अतीक और अशरफ, 8 फीट गहरी कब्र में सुपुर्द-ए-खाक
ADVERTISEMENT
16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 8:25 PM)
Atiq Kabrsitan: कब्रिस्तान में असद की कब्र के सामने ही दो कब्र तैयार की गई थीं। जिनमें अशरफ और अतीक को दफ्न किया गया।
गौरतलब है कि अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उसका शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। जबकि अतीक के खास शूटर गुलाम का शव मेहंदौरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
ADVERTISEMENT
पहले एनकाउंटर और अब अतीक व अशरफ की हत्या के बाद अतीक के मोहल्ले चकिया कसारी मसारी का मातम का माहौल था।
गौरतलब है कि गुलाम के अंतिम संस्कार में उसके पिता ने हिस्सा लिया था। उसकी पत्नी सना भी कब्रिस्तान में मौजूद थी। असद और उसके सहयोगी गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
ADVERTISEMENT