पीले रंग में खड़ी दिल्ली पुलिस की बैरिकेड और बगल में खड़ी एक एसयूवी कार. लड़के ने बगल में खड़ी पुलिस के बैरीकेडींग में पहले कुछ केमिलकल डाला और फिर फौरन आग के हवाले उस बैरिकेड को कर दिया. इसके बाद सफेद रंग की टी-शर्ट पहना वही लड़का, जेब में हाथ डाले स्टाइल में एंट्री की. बकायाद उस बैरिकेड को लेकर उसने पोज़ भी दिया जिसके बाद स्लो मोशन में एक रील बनाई. रील लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जिसमें उसने कैप्शन में जो लिखा था वो गौर करने वाली बात थी, देखिए ये रिपोर्ट.
बीच सड़क दिखाई पैसों की गर्मी, पुलिस ने लगाई यूट्यूबर की क्लास
ADVERTISEMENT
01 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 1 2024 6:35 PM)
पुलिस बैरिकेड को इतने स्टाइल में आग लगाने वाले शख्स की इस वीडियो को देखिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT