तोता गुम हो गया तो उदास होकर इस शख्स ने खोजने वाले के लिए रखा इतने हजार का इनाम

07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 4:25 PM)

follow google news

Viral Video : मध्य प्रदेश के दमोह में एक तोते की गुमशुदाई के चर्चे पूरे शहर में फेल चुके हैं

Video News : मध्य प्रदेश के दमोह में एक तोते की गुमशुदगी के चर्चे पूरे शहर में फैल चुके हैं. एक परिवार के पालतु तोते के नहीं मिलने पर पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए और ऑटो से अनाउंसमेंट भी करवाया गया. इतना ही नहीं जो भी तोते को ढूंढेगा उसे 10 हजार की इनाम राशी दी जाएगी. मध्य प्रदेश के दमोह में परिवार ने 2 साल से एक तोता पाला हुआ था. बताया जा रहा है कि तोते का मालिक तोते को घुमाने लेकर गया था. तोता आपने मालिक के कंधे पर बैठा हुआ था. सड़क पर जंगली कुत्तों के भौंकने पर तोता डर गया. और डर के मारे तोता उड़ गया. बताया जा रहा है कि तोता कुछ देर पास के एक पेड़ पर बैठा था. उसके बाद वो उड़ गया. 

मध्य प्रदेश के दमोह में एक तोते की गुमशुदगी

In Madhya Pradesh's Damoh, the news of the disappearance of a parrot has spread all over the city. When a family's pet parrot was not found, posters were put up all over the city and Otto was also made to announce. Not only this, whoever finds the parrot will be given a reward of Rs 10,000. In Damoh, Madhya Pradesh, the family had kept a parrot for two years. It is being told that the owner of the parrot had taken the parrot for a walk. The parrot was sitting on the shoulder of its owner. The parrot got scared when wild dogs barked on the road. And out of fear the parrot flew away. It is being told that the parrot was sitting on a nearby tree for some time. After that he flew away. 
 

 

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है 

    follow google newsfollow whatsapp