Snake Viral Video : पंजाब के पंचकुला में विशाल अजगर (python) को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. पंचकुला के मोरनी क्षेत्र में सड़क पर ये अजगर देखा गया. ये करीब 12 फुट लंबा सांप रहा. जो सड़क के बीचोंबीच आ गया. जिसे देखकर सड़क पर जो गाड़ी और लोग जहां थे वहीं रुक गए. अब इस अजगर का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया.
बीच सड़क पर अचानक 12 फुट लंबा अजगर आया, फिर हुआ ये, देखें Video
ADVERTISEMENT
25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 3:50 PM)
snake Video : पंचकुला में दिखा अजगर. 12 फुट लंबा.
ADVERTISEMENT
Python Viral Video : रिपोर्ट के अनुसार, पंचकुला के मोरनी क्षेत्र में दिखा बड़ा अजगर. सड़क पार करते हुए इस विशाल अजगर का वीडियो अब वायरल हो रहा है. मोरनी-पंचकुला मार्ग पर खेड़ा बागड़ गांव के पास में सड़क पर ये अजगर देखा गया. जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. जानकारी के अनुसार खेड़ा बागड़ गांव के नजदीक पहुंचे तो एक बड़ा अजगर सड़क के बीचों बीच दिखा. तभी सभी वाहन सड़क पर रुक गए. इसके बाद अजगर सड़क पार कर जंगल में चला गया.
ADVERTISEMENT