Maharashtra Viral Video: ट्रैफिक सिगनल तोड़ा, पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर डेढ़ किलोमीटर घसीटा, देखिए Video

14 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Palghar Crime: हैरानी की बात ये है कि कार सवार पुलिस से बेखौफ कार भगाता रहा, कार करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ती रही, इस दौरान पुलिस ने अगले सिग्नल पर कार को को रोक लिया और कार सवार को दबोच लिया।

Maharashtra Crime News: वसई पूर्व वसंत नागरी इलाके के सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल सोमनाथ चौधरी अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी एक कार जिसका नंबर यूपी -32 डी जे 7707 नंबर था। ये कार सवार पुलिस को देखकर सिग्नल तोड़ भागने लगे। 

सोमनाथ चौधरी ने कार को रोकने की कोशिश की तब कार चालक ने कार रोकने की बजाय पुलिसकर्मी को कार से ठोकर मार दी। कार की ठोकर लगने के बावजूद सोमनाथ ने कार चालक को रोकने की कोशिश की और बोनट की तरफ आ गए। 

सोमनाथ को लग रहा था कि कार चालक अब रुक जाएगा लेकिन कार चालक नहीं रुका बल्कि कार की रफ्तार और तेज कर दी। सोमनाथ कार के बोनट पर लटके थे और कार तेजी से भाग रही थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कार पूरी रफ्तार से भगा रहा है और सोमनाथ कार के बोनट पर लटके हुए हैं।

हैरानी की बात ये है कि कार सवार पुलिस से बेखौफ कार भगाता रहा। कार करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़कों पर दौड़ती रही। इस दौरान पुलिस ने अगले सिग्नल पर कार को को रोक लिया और कार सवार को दबोच लिया। कार चलाने वाले शख्स की पहचान 19 वर्षीय जाफर सिद्दीकी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है और आगे की जांच माणिकपूर पुलिस कर रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp