SEEMA HAIDER को लेकर पाकिस्तानी पड़ोसियों ने कही बड़ी बात, टेंशन में आई सीमा

18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 3:40 PM)

follow google news

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान में मच रहीं हैं बवाल- पाकिस्तानी पड़ोसी बोले हम नहीं चाहतें की सीमा वापस पाकिस्तान लौटे.

VIRAL VIDEO  : सीमा हैदर और सचिन के प्यार को लेकर फिर से तिलमिलाया पाकिस्तान. सीमा के पड़ोसी ने कहा हम नहीं चाहतें सीमा पाकिस्तान वापस आए. सचिन से शादी करके वो अब हिंदू बन गई है जिससे पूरा पाकिस्तान नाराज है और ना ही पाकिस्तान के लोग उसे कभी माफ करेंगे. इसलिए सीमा के लिए यह बेहतर होगा कि वो अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज दे और वो वहीं रहे. आखिर ये क्या है कहानी. देखिए ये स्पेशल वीडियो.

 

Watch Seema Haider Video : Pakistan once again shaken by the love of Sachin and Seema. Seema's neighbor said that we do not want Seema to return to Pakistan. After marrying Sachin, she has now become a Hindu, due to which whole Pakistan is angry and neither the people of Pakistan will ever forgive her, so it will be better for Seema to send her children to Pakistan and they stay there.

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने पब्लिश की है.

    follow google newsfollow whatsapp