Pakistan India News : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और हिंदुस्तान से पाकिस्तान जाने वाली अंजू (Anju) की खबरें तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. दोनों प्यार और शादी के लिए एक दूसरे देश की सरहद को पार किया. अब ये खबर भी उसी भारत और पाकिस्तान से है. इसमें भी भारतीय दूल्हा है और दुल्हन पाकिस्तान की. दोनों की शादी भी हुई. लेकिन ये खबर उतनी वायरल नहीं हुई. और ना ही काफी चर्चा में आई. लेकिन ये शादी भी बेहद सादगी और कानूनी तरीके से हुई. दोनों ने सरहद बिना पार किए ही शादी की. इसमें पाकिस्तान के कराची की दुल्हन और भारत के जोधपुर का दूल्हा थे. दोनों ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की. क्योंकि पाकिस्तानी लड़की को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिला था.
पाकिस्तानी दुल्हन की जोधपुर के दूल्हे से हुई अनोखी शादी, सीमा हैदर और अंजू से जुदा है ये कहानी
ADVERTISEMENT
04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 4:23 PM)
Pakistani bride online marriage to Jodhpur groom : पाकिस्तान के कराची की अमीना का निकाह भारत के जोधपुर के अरबाज से हुई.
पर वो गैर कानूनी तरीके से ना इंडिया आई और ना ही यहां से भारतीय दूल्हा पाकिस्तान गया. इन दोनों के परिवार ने शादी के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया. दोनों का परिवार सरहद के पार ही रहा. लेकिन रिश्ता हमेशा के लिए जुड़ गया. सरहद पार रहते हुए ऑनलाइन दोनों की शादी हो गई. अब निकाहनामा के आधार पर दुल्हन के वीजा के लिए आवेदन किया जाएगा. भारतीय दूल्हे का कहना है कि अब आसानी से उनकी दुल्हन को वीजा मिल जाएगा. तब हम दोनों साथ रहेंगे.
ADVERTISEMENT
जोधपुर के भीतरी शहर के अरबाज की शादी कराची की अमीना से हुई
ये तस्वीर आप देख सकते हैं. इसमें दूल्हा हैं अरबाज. पेशे से वकील और वीडियो एडिटिंग भी करते हैं. वहीं, दुल्हन अमीना पाकिस्तान के कराची की हैं. दोनों के परिवार की रजामंदी से शादी तय हुई. अरबाज के पिता मोहम्मद अफजल कॉन्ट्रैक्टर हैं. ये कहते हैं कि काफी समय से उनके परिवार में पाकिस्तान से शादी के रिश्ते बनते रहे हैं. हमारे कई रिश्तेदार हैं सरहद पार. अब इस शादी का रिश्ता भी उन्हीं रिश्तेदारों के जरिए मिला. जिसके बाद रिश्ता तय हुआ. लेकिन वीजा नहीं मिल पाया. इसलिए ऑनलाइन शादी करने का फैसला लिया गया.
बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर हुई निकाह की रस्में
जोधपुर के भीतरी शहर में इस शादी का आयोजन किया गया. काफी संख्या में रिश्तेदार आए. निकाह में जो रस्में हुईं वो सब की गईं. यहां पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. अब इस स्क्रीन पर पाकिस्तान का परिवार इंडिया के रिश्तेदारों के संपर्क में थे. जोधपुर में मौजूद काजी ने पूछा कि ये निकाह कबूल है. तो पाकिस्तान के कराची में मौजूद अमीना ने तीन बार कहा कि...कबूल है. कबूल है. कबूल है. इसके बाद दोनों परिवार की तरफ में खुशी का माहौल बन गया.
ADVERTISEMENT