Odisha Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 277 लोगों की जान जा चुकी है. लाशों का अंबार लग चुका है. लोगों की पहचान करना बेहद ही मुश्किल हो गया है. इस हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. कोरोमंडल ट्रेन हादसे की हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं है. हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल ट्रेन ओडिशा के बालासोर इलाके में मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. ANIMATION से समझें कि कैसे तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई और सैकड़ों लोगों की जान चली गई.
तीन ट्रेन, ताश के पत्तों की तरह बिखरीं बोगियां और 277 मौतें, एनिमेशन से समझें कैसे हुई टक्कर
ADVERTISEMENT
04 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 4 2023 9:00 PM)
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 277 लोगों की जान जा चुकी है.
ADVERTISEMENT
Odisha Train Accident: 280 people have lost their lives in the Coromandel Express train accident in Balasore district of Odisha. There is a pile of dead bodies. It has become very difficult to identify people. More than 900 people have been injured in this accident. Shocking pictures of the Coromandel train accident have come to the fore. The Coromandel train going from Howrah to Chennai derailed after colliding with a goods train in Balasore area of Odisha. See in this video how disturbing the visuals are.
ADVERTISEMENT