REQUEST करने की आदत नहीं, मेरे तरीकों से सभी वाक़िफ़ है.. नूंह के नए SP का विडियो इसलिए हो रहा वायरल

08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 12:30 PM)

follow google news

Nuh Violence-एसपी का ये धमकी भरा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Nuh Violence--"अगर में दोषियों को लाऊंगा तो आपने तरिके से लाऊंगा , फिर लाना मुझे आता है "ये बयान  नूंह के नए एसपी नरेंद्र बिजारनिया है. एसपी का ये धमकी भरा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दे कि 
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई से हिंसा भड़की हुआ है. हिंसा नल्हड़ शिव मंदिर से निकली शोभा ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई. यात्रा में शामिल कारों और बसों पर पथराव होने शुरु हुए.जिसके बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. 
एसपी ने सख्ती दिखाते हुए दिया खुला चैंलेंज. उन्होने अल्टीमेटम देते हुए कहा - गांव में सभी को पता था की उस दिन कौन-कौन लड़के गए थे.  पहेलियां बुझाने का काम में नहीं करता. मैं किसी को नहीं छोड़ने वाला.  निर्दोष के खिलाफ कोई कार्यवाइ नहीं होगी. 

 

Nuh Violence--"If I bring the culprits, then you will bring them in your own way, then I know how to bring them" This statement is the new SP of Nuh, Narendra Bijarnia. This threatening statement of SP is going viral on social media. tell that Violence has been raging in Haryana's Nuh since July 31. The violence took place during the Shobha Brajmandal Yatra that came out of the Nalhar Shiva temple.Stones started pelting on the cars and buses involved in the yatra. After which the violence is not taking the name of stopping. The SP gave an open challenge showing strictness. Giving an ultimatum, he said - everyone in the village knew which boys had gone that day. Doesn't do the job of solving riddles. I'm not going to leave anyone. No action will be taken against the innocent.

 

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp