सुशांत मेहरा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ये हैं नूंह हिंसा के आरोपी! थाने में नीचे बैठे मेवात के दंगाई, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 1:55 PM)
Nuh Violence Accused Update: नूंह हिंसा के आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है।
Nuh Violence Accused Update: नूंह हिंसा के आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है। आरोपी नूंह के सदर थाने में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। 19 को सदर थाने में एक कमरे में बंद रखा गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
Nuh Violence Update: उधर, हरियाणा के नूंह में भीड़ ने एक महिला जज की कार को आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही कि वो बच गईं। अब तक हरियाणा में हुई हिंसा के सिलसिले में 44 एफआईआर दर्ज की गई है।
जज के साथ जो वाक्या हुआ, वो नूंह में हुआ। सोमवार दोपहर करीब एक बजे एसीजेएम अंजलि जैन, उनकी तीन साल की बेटी और गनमैन सियाराम फॉक्सवैगन कार से दवा खरीदने नलहर स्थित एसकेएम मेडिकल कॉलेज गई थीं। दोपहर करीब 2 बजे जब वे मेडिकल कॉलेज से लौट रही थीं तो दिल्ली-अलवर रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास करीब 100-150 दंगाइयों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें अपनी बेटी के साथ नूंह में एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी। इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस हिंसा में छह लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने अब तक करीब 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 अर्धसैनिक बल और 30 हरियाणा पुलिस कंपनियां नूंह में तैनात हैं। हिंसा को लेकर 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। नूंह में करीब 120 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इनमें से 50 वाहनों में आग लगाई गई, जिनमें 8 पुलिस के वाहन थे। नूंह में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी, लेकिन यात्रा पर पथराव हो गया था। इसके बाद हिंसा फैल गई थी।
ADVERTISEMENT