Noida SHO Reels Viral : रील्स बनवाने का बुखार अबकी बार दिल्ली से सटे नोएडा के एक SHO तक पहुंच गया. एक खास जाति के नाम पर शूट किए गए गाना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद ही सेक्टर-126 थाने के SHO महोदय की शामत आ गई. ये एसएचओ नोएडा के सेक्टर-126 में तैनात थे. लेकिन इस वीडियो के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. क्योंकि ये बाकायदा वर्दी में वीडियो शूट करा रहे हैं. वो भी एक गाने के लिए. गाना भी एक खास जाति के लिए बनाया गया है. आप ऊपर वो वीडियो देख सकते हैं. गाना है…भाईचारा तगड़ा सिस्टम आर-पार का
Noida : नोएडा के SHO रील्स में वायरल होते ही लाइन हाजिर, जांच भी शुरु, देखें वीडियो में कैसे गाने पर की थी शूटिंग
ADVERTISEMENT
09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 9 2023 6:15 PM)
Noida SHo sector 126 : नोएडा में एक खास जाति पर गाना बना था. उस गाने की मुख्य भूमिका में सेक्टर-126 थाने के SHO अजय चाहर थे. अब लाइन हाजिर हो गए.
ADVERTISEMENT
1 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो, SHO लाइन हाजिर
Viral Video Noida SHO : इन एसएचओ का नाम अजय चाहर है. सेक्टर 126 थाने में तैनात थे. एक गाने में वो पुलिस अफसर के मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो उनसे पूछा गया कि क्या इसके लिए सीनियर अफसरों से अनुमति ली थी. इस पर वो कोई जवाब नहीं दे पाए. मतलब उन्होंने खुद ही इस वीडियो शूट के लिए हामी भर दिया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया. ये वीडियो करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है. इस वीडियो में भाईचारा तगड़ा सिस्टम आर-पार का ...गाने की शूटिंग हुई थी.
ADVERTISEMENT