Noida Viral Video: नोएडा में रईसजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एलिवेटेड रोड का है, जहां कुछ युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग कार को सड़क पर रखकर उसके बोनट पर केक काट रहे हैं और जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोग नोएडा की इस व्यस्त सड़क पर जमकर डांस भी करते नजर आ रहे हैं.
NCR के एलिवेटेड रोड पर रईसजादों का बर्थडे सेलिब्रेशन, बीच सड़क पर केक काटा और जमकर की आतिशबाजी
ADVERTISEMENT
02 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 2 2023 3:45 PM)
Noida Viral Video: नोएडा में रईसजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एलिवेटेड रोड का है, जहां कुछ युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर शनिवार रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक एलिवेटेड रोड पर हंगामा कर रहे हैं. ये युवक अपनी गाड़ियों में तेज आवाज में गाने बजाते रहे और अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते रहे. इस दौरान इन लोगों ने एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी की और बोनट पर रखकर केक काटा और इस वीडियो में एक युवक आतिशबाजी कर रहा है.
ADVERTISEMENT
ये लोग एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों के बीच डांस करते रहे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि इन युवकों को पुलिस का कोई डर नहीं है. नियम-कायदों को ताक पर रखकर ये लोग एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवकों की जांच की जा रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT