Noida Video: एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर राहगीर जमकर रुपए लूटते हुए नजर आए और ये नोट मानो जैसे आसमान से बरसे हों। आपको बता दें कि दो दिन पहले नोएडा के सेक्टर 37 के पास गाड़ियों का एक काफिला गुजर रहा था जिसमे लड़को के द्वारा सड़क पर नोट उछाले गए थे। उसी काफिले का एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा जिसमे सड़क पर आने जाने वाले लोग सड़क पर पड़े नोट लूट रहे है। दिल्ली से ग्रेनो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कुछ लोगों ने दरअसल बीच सड़क पर आसमान में नोटो की गड्डी उड़ाते हुए चले गए। हालांकि इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ियों को सीज किया है ओर वही ट्रफिक पुलिस ने लगभग 4 लाख का चालान भी काट डाला।
Video: हूटर बजाकर कार से लुटाए करारे नोट, लोगों ने सड़क पर लूटे हजारों के नोट, वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT
29 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 29 2023 2:50 PM)
Shocking Video: काफिले का एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा जिसमे सड़क पर आने जाने वाले लोग सड़क पर पड़े नोट लूट रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT