नितिन देसाई ने डिजाइन किया था अपनी ही मौत का सेट, ऐसे बताई थी आखिरी इच्छा-हुआ शॉकिंग खुलासा

05 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 5 2023 11:25 AM)

follow google news

Nitin Desai Sucide case: 180 करोड़ के कर्ज में डूबे मशहूर सेट डिजाइनर नितिन देसाई ने अपनी मौत का सेट खुद डिजाइन किया था।

Nitin Desai Sucide case: 180 करोड़ के कर्ज में डुबे फेमस सेट डिजाइनर नितिन दैसाई ने खुद ही की मौत का सेट डिजाइन किया.उन्होनें एक धनुश बाण तैयार किया जिसके बीचो-बीच उन्होनें खुद-खुशी की. करीब सुबह 4 बजे स्टूडियों में आत्महत्या की रायगढ़ के एसपी ने इसकी जानकारी शेयर की.मौत की वज्ह आर्धीक तंगी बताई जारी है. फेमस आर्ट डायरेक्टर चाहते थे की उनका अंतीमसंसकार उन्के एनडी स्टूडीयो में ही हो. 29 जुलाई 2023 को उन्होनें अनील कपुर और मनीषा कोइराला की 1944 में रिलीज हुई फिल्म "1942-लव स्टोरी" के 29 साल पुरे होने पर खुशी जाहीर करते हुए आखरी इंस्टाग्राम पोस्ट किया.

 

Famous set designer Nitin Desai, who was in debt of 180 crores, had designed his own death set. He prepared a bow and arrow in the middle of which he himself was pleased. The SP of Raigad shared the information about the suicide in the studio at around 4 am. The famous art director wanted his last rites to be held at his ND Studio. On 29 July 2023, he posted the last Instagram expressing happiness on the completion of 29 years of Anil Kapoor and Manisha Koirala's 1944 film '1942-Love Story'.

 

 

 

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp