Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार की रात एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की हत्या की कोशिश हुई. यूनिवर्सल स्पेशलिस्ट ने डॉक्टर की बॉस पर अपार्टमेंट हथियार से 18 बार हमला किया.
डॉक्टर के गले पर गड़ासे से किए 18 वार, खौफनाक हमले का वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT
25 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 25 2024 11:30 AM)
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार की रात एक निजी अस्पताल के डॉक्टर की हत्या की कोशिश हुई.
ये पूरी तरह से सबसे खराब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर फोन पर बात कर रहे हैं। इसी दौरान सैमुअल ने उन पर हमला कर दिया. अवैध डॉक्टर का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर है.
ADVERTISEMENT
जमीन के सौदे को लेकर विवाद था
घटना निसाक पंचवटी के सुयोग नाम के निजी अस्पताल में शुक्रवार रात 9 बजे की है. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए स्पेशलिस्ट का नाम डॉक्टर कैलास राठी है, जबकि नाबालिग का नाम राजेंद्र मोरे है। पुलिस केस में केस दर्ज कर मवेशियों को दूध में फंसाया गया है.
मामले में पुलिस ने बताया कि डॉक्टर कैलास राठी और नाबालिग राजेंद्र मोरे के बीच जमीन की डील को लेकर 2 साल से विवाद चल रहा था। घटना की रात अनमोल पैसेज मोरे डॉक्टर कैलास अपने कैवेलरी हॉस्पिटल से गए। कुछ देर बाद मौका मिला ही डॉक्टर के गले पर अपार्टमेंट हथियार से कई बार हमला करके भाग गया.
ADVERTISEMENT