''मेरे बेटा भगवान का भक्त था…'',आरोपी लवलेश तिवारी की माँ फूट-फूटकर रोईं, कही ये बड़ी बात

16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 3:54 PM)

follow google news

आरोपी लवलेश तिवारी की माँ आशा ये ख़बर सुनने के बाद फूट-फूटकर रोईं, कहा: पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था.

Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तो पुलिस की हिरासत में हैं, और अब जो खुलासा सामने आया है उसके मुताबिक इन दोनों माफिया डॉन को गोली मारने की सुपारी जेल में बंद एक गैंग ने इन तीन हमलावरों को दी. जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम कासगंज निवासी अरुण मौर्य, बांदा निवासी लवलेश तिवारी और हमीरपुर निवासी सनी हैं. वहीं, अतीक अहमद की हत्या करने वाले शूटरों के परिजनों के बयान सामने आ गए हैं.

आरोपी लवलेश तिवारी की माँ आशा ये ख़बर सुनने के बाद फूट-फूटकर रोईं, कहा: पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था. 

आरोपी लवलेश तिवारी की माँ आशा 



अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाने वालों में से एक शूटर का नाम लवलेश तिवारी है जो बांदा का रहने वाला है. लवलेश की मां ने यूपी तक से बात कर रोत-बिलखते हुए कहा, 

“मेरे बेटा भगवान का भक्त था… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसने ये क्या कर दिया. मैंने जब ये खबर देखी तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकता है.” लवलेश की मां ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि, ‘पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था.’

उमेश पाल की हत्याकांड की सारी साज़िश जेल में रची गई थी...इल्जाम की उंगलियां माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तरफ उठी थीं। और अतीक और अशरफ को मारने का इशारा भी जेल के भीतर से ही हुआ है। ये सनसनीखेज खुलासा उस वक़्त सामने आया जब अतीक और अशरफ को पुलिस के पहरे के बीच में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारने वाले तीन हमलावरों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि तीनों हमलावरों ने इस साज़िश के लिए जिसका नाम इशारों ही इशारों में बताया है वो प्रयागराज से कोसों दूर एक जेल में बैठा हुआ है। 

    follow google newsfollow whatsapp