School teacher Tripta Tyagi Viral : मुज़फ़्फ़रनगर से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक स्थानीय स्कूल की शिक्षिका तृप्ता त्यागी की घटना को दिखाया गया है, जो कथित तौर पर अन्य छात्रों को शामिल करके एक मुस्लिम छात्र को शारीरिक शोषण का शिकार बनाती है. वायरल वीडियो ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है. दावे से पता चलता है कि महिला शिक्षक ने वीडियो में अनुचित व्यवहार प्रदर्शित किया. अब इस स्थिति के जवाब में महिला टीचर खुद आगे आई हैं और क्राइम तक के साथ अपनी बात साझा की है.
‘मामले को भड़काया जा रहा है’, मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ लगवाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी ने अब ये बताया
ADVERTISEMENT
26 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 26 2023 3:25 PM)
School teacher Tripta Tyagi Viral : क्राइम तक ने तृप्ता त्यागी से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पूरे विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी. तृप्ता ने साफ कहा कि हिंदू-मुस्लिम से जुड़ी इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
तृप्ता त्यागी ने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
वीडियो में शिक्षिका के रूप में दिख रही महिला की पहचान तृप्ता त्यागी के रूप में की गई है, जो स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत हैं. क्राइम तक ने तृप्ता त्यागी से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पूरे विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी. तृप्ता ने साफ कहा कि हिंदू-मुस्लिम से जुड़ी इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. महिला शिक्षक ने बताया कि उनके स्कूल में मुस्लिम छात्रों की पर्याप्त संख्या है और उनका इरादा कोई हिंदू-मुस्लिम विवाद पैदा करना नहीं था.
‘उसके पापा खुद उसकी पिटाई करके स्कूल ला रहे थे’
महिला टीचर ने बताया, "मैं नेहा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हूं. एक दिन उसके पापा खुद उसकी पिटाई करके स्कूल ला रहे थे. वह पिछले दो महीने से पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था. उन्होंने ही हमसे पूछा था." बच्चे के साथ सख्ती से पेश आना ताकि वह पढ़ाई पर ध्यान दे सके.”
क्राइम तक से बातचीत के दौरान महिला टीचर ने अपनी गलती मानते हुए कहा, ''मैं अपनी गलती मानती हूं.'' उसने आगे खुलासा किया कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है और खुद बच्चे को अनुशासित नहीं कर सकती, इसलिए उसने अन्य छात्रों के लिए ऐसा करने को कहा. गौरतलब है कि इस मामले में महिला टीचर ने अपनी गलती मानी है.
'मामले को तूल देना'
Crimetak से बात करते हुए महिला टीचर ने कहा, “नेताओं को छोटी-छोटी बातों पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए. इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया जा रहा है. देश में शांति कायम रहनी चाहिए. इस मामले में कोई हिंदू-मुस्लिम विवाद नहीं है.”
'मैं मुस्लिम छात्रों में भेदभाव नहीं करती'
महिला टीचर ने इस बात पर जोर दिया कि वह मुस्लिम छात्रों के साथ भेदभाव नहीं करती हैं. उन्होंने बताया, "हमारे स्कूल में बड़ी संख्या में मुस्लिम बच्चे हैं. मैं मुस्लिम छात्रों के बीच भेदभाव नहीं करती। उनका इरादा हिंदू-मुस्लिम मामले जैसा कुछ भी नहीं था."
वीडियो में मुसलमानों के बारे में टिप्पणी
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वायरल वीडियो में महिला शिक्षक को मुस्लिम व्यक्तियों के बारे में कुछ टिप्पणी करते हुए कैद किया गया था. आरोप था कि उन्होंने अनुचित टिप्पणी की. क्राइम तक से बातचीत के दौरान शिक्षिका ने इस मामले पर अपना रुख साफ किया.
शिक्षक ने बताया, "मुझे स्कूल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ मुस्लिम माताएं परीक्षा के दौरान अपने बच्चों को साथ ले जा रही थीं. मैंने बस सुझाव दिया कि किसी भी मुस्लिम मां को अपने बच्चे को साथ नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ सकती है। मैं यह बयान इसलिए दे रहा था क्योंकि सभी बच्चे, लेकिन हमारे यहाँ मुस्लिम बच्चों की अच्छी-खासी संख्या है. इसलिए मैंने इसका उल्लेख किया."
ADVERTISEMENT