Mumbai Sion Viral Video : मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन का ये वीडियो दिल दहला देगा. कैसे काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी में एक शख्स के मुंह पर पति-पत्नी ने थप्पड़ मारकर रेल की पटरी पर धकेल दिया गया. वो पटरी से प्लैटफॉर्म पर आने की कोशिश करता रहा लेकिन वो दंपति ने उसकी मदद नहीं की. बल्कि गुस्से में उसकी पिटाई करते रहे. आखिरकार ट्रेन आई और उसे रौंदते आगे निकल गई. उस शख्स की इस ट्रेन हादसे में मौत हो गई. 13 अगस्त को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो अब सामने आया है. आरोपी पति पत्नी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मुंबई घूमने आए थे. किसी बात से नाराज होकर आरोपी महिला ने पहले उस शख्स की पिटाई की थी और बाद में उसके पति ने जमकर पीटा था. जिसके बाद वो रेलवे ट्रैक पर जा गिरा था.
बेरहम पति-पत्नी ने मुंबई सायन रेलवे स्टेशन पर युवक को थप्पड़ मार रेलवे ट्रैक पर गिराया, ट्रेन से कटकर हो गई मौत
ADVERTISEMENT
17 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 17 2023 4:15 PM)
Mumbai Sion CCTV video : मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर सरेआम एक युवक को रेलवे ट्रैक पर फेंककर कुचला गया.
ADVERTISEMENT
MSRTC के कर्मचारी की हुई मौत
Sion Railway Staion Viral Video : मरने वाले शख्स की पहचान दिनेश राठौड़ के रूप में हुई. वो MSRTC यानी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम में कर्मचारी थे. घटना वाले दिन वो सायन रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन से कहीं जाने वाले थे. उसी दौरान प्लैटफॉर्म पर उनकी एक महिला से बहस होने लगी. जिसके बाद आरोपी महिला शीतल माने ने अपने हाथ में रखे छाते से ही उनकी पिटाई करने लगी. कुछ देर बाद महिला का पति अविनाश आया. उसने भी तुरंत दिनेश राठौड़ की पिटाई शुरू कर दी.
पति पत्नी और दूसरे लोगों ने भी नहीं की मदद
Sion Railway Staion Viral Video : आप इस वीडियो फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे अविनाश ने दिनेश के चेहरे पर जोर से थप्पड़ मारा. जिसके बाद वो अपना कंट्रोल खो बैठै और रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. इसके बाद वो रेलवे लाइन से प्लैटफॉर्म से ऊपर आने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ये पति पत्नी लगातार उसे नीचे की तरफ धकेल रहे थे. उसी दौरान ट्रेन आने लगी तो भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. उसी समय ट्रेन आ गई और उन्हें रौंदती चली गई. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद GRP ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला शीला और उसके पति अविनाश माने को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृत MSRTC कर्मचारी का नाम दिनेश राठौड़ है जो मुंबई के रहने वाले थे. जबकि आरोपी महिला शीतल माने और उसका पति अविनाश दोनों मुंबई के मानखुर्द का रहने वाले हैं. इनकी लड़ाई की मुख्य वजह सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT