ट्रेन से टकराकर लड़के की मौत, प्लेटफॉर्म पर पटरी के किनारे हाथ धो रहा था, तभी ट्रेन आ गई

02 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 2 2023 4:55 PM)

follow google news

Mumbai Viral Video: मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर एक 17 साल के लड़के का स्वागत तेज रफ्तार लोकल ट्रेन यमराज ने किया.

Mumbai Viral Video: मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर एक 17 साल के लड़के का स्वागत तेज रफ्तार लोकल ट्रेन यमराज ने किया. रेलवे ट्रैक पर हाथ धो रहे एक लड़के को ट्रेन के इंजन ने टक्कर मार दी. हादसे में बालक खिलौने की तरह उछलकर दूर जा गिरा. वह मौके पर मर गया. दर्दनाक मौत का ये मंजर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.

मामला 17 जून का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर दो लड़के टिफिन खाकर उठे. तभी रेलवे ट्रैक पर हाथ धोने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार लोकल ट्रेन वहां से गुजरी और एक लड़के को उछालते हुए निकल गई.

वहीं रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मौत का ये मंजर दिल दहला देने वाला था. तेज रफ्तार लोकल ट्रेन की चपेट में आने से लड़का खिलौने की तरह उछला और दूर जा गिरा. स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे हर बार चेतावनी देता है कि लोग ट्रेन की पटरी के करीब न खड़े हों. उचित दूरी रखें. लेकिन, इसके बावजूद लोग चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp