मुंबई में बस में लगी भीषण आग, टायर फटने से चली गई 26 लोगों की जान

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 9:59 AM)

follow google news

Mumbai Bus Fire: बस में आग लगने से गई 26 लोगों की जान, टायर फटने से हुआ हादसा.

Mumbai Bus Fire: महाराष्ट्र (maharashtra) में एक बड़ा बस हादसा हुआ है. जिसमें 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है. ड्राइवर ने बताया कि बस के टायर फट जाने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई, वो आग इतनी भयानक थी कि 26 लोग उसमें मारे गए.

क्या है पूरा मामला

बस में 26 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर से मुंबई की ओर जा रही बस बुलढाणा के सिंदखेड़ में राजा शहर के पास समृध्दि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर हादसाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद सिटी लिंक ट्रेवल्स की बस में भीषण आग लग गई. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई. शिंदे सरकार ने हादसे पर दुख जताया है और परिवार के लोगों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. 

    follow google newsfollow whatsapp