MP Video: दमोह जिला मुख्यालय पर जबलपुर नाका के पास खाली पड़े एक ठेले में एक प्रधान आरक्षक किसी शराबी के साथ हाथ ठेले पर शराब के नशे में सोता हुआ दिख रहा है। एक वीडियो किसी राहगीर ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आया है। पुलिस अधिकारियों तक बात पहुंची तो उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी कौन है इसका पता लगाया जा रहा है। जानकारी आने पर ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह वीडियो कब का है और किसने बनाकर वायरल किया है इस बात का आज पता नहीं चल पाया है। पर यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।