Bhopal Suicide: चार लोगों का हंसता-खेलता छोटा सा परिवार, दो प्यारे-प्यारे फूल से बच्चे और मां-बाप... लेकिन एक गलती और एक साथ चारों की मौत. दिल को दहला देनेवाली ये कहानी है मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (bhopal) की... जहां का रहनेवाला ये परिवार साजिशों के जाल में ऐसा फंसा कि फिर पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली... पहले पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली... मामला भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके का है... पुलिस को मौके से सुसाइड नोट (suicide note) और सल्फास की गोलियों का पैकेट मिला है... पुलिस के मुताबिक पहले माता-पिता ने 8 साल और 3 साल के दोनों बच्चों को सल्फास की गोलियां दी और फिर उसके बाद फंदे से लटकर जान दे दी...
एक लोन ऐप ने ली चार लोगों की जान, दो मासूम बच्चे और उनके मां-बाप ने साथ में किया सुसाइड
ADVERTISEMENT
14 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 14 2023 11:21 AM)
MP News: लोन के चक्कर में पूरे परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, चली गई एकसाथ 4 लोगों की जान, जानिए क्या है पूरा मामला.
Crime News: लेकिन दोनों ने आखिर क्यों किया ऐसा? क्यों अपने ही दो मासूम बच्चों की जान लेकर पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली? तो आपको इस सच को जानने के लिए इस सुसाइड नोट पर एक निगाह डालनी चाहिए... असल में ये सुसाइड नोट वो दस्तावेज है, जिसमें चार लोगों के इस परिवार के मौत ती असली कहानी दर्ज है... नोट में परिवार के मुखिया यानी 35 साल के भूपेंद्र विश्वकर्मा ने लिखा है,
ADVERTISEMENT
MP News: समझ नहीं आ रहा क्या करें. पता नहीं हमारी इतनी प्यारी छोटी सी फैमिली को किसकी नजर लग गई. अपने परिवार के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहते हैं. एक गलती की वजह से हमसे जडे सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हुए... खुशी-खुशी हम अपने परिवार के साथ जी रहे थे... कोई परेशानी या किसी बात की चिंता नहीं थी. लेकिन अपैल में मेरे वाट्सऐप पर एक मैसेज आया... इसमें ऑनलाइन काम करने का ऑफर था... यही मैसेज दोबारा टेलीग्राम पर आया... थोडे से पैसे और अपनी जरूरतों के चलते मैं इसके लिए तैयार हो गया. ज्यादा समय भी नहीं देना था, इसलिए काम शुरू कर दिया... शुरू में थोड़ा फायदा हुआ, लेकिन धीरे-धीरे दलदल में फंसता चला गया... जब भी थोड़ा सा मिलता, मैं उस काम को करने लग जाता... आगे जाकर लोड इतना ज्यादा हो गया कि अपने काम के साथ इस काम में लगे पैसों का हिसाब नहीं रख पाया... इन पैसों का इस्तेमाल घर पर बिल्कुल नहीं कर पाया. काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया...
पुलिस के मुताबिक भूपेन्द्र विश्वकर्मा मूल रूप से रीवा का रहने वाला था... वह अपनी पत्नी 29 साल की रितु विश्वकर्मा और 8 और 3 साल के दो बेटों के साथ शिव विहार कॉलोनी में रहता था... भूपेन्द्र प्राइवेट नौकरी करता था... कुछ महीने पहले उसने ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लिया था... आर्थिक तंगी के कारण कर्ज की किश्तें समय पर न चुका पाने के कारण कर्ज बढ़ता चला गया, इसके बाद लोन वसूली करने वालों ने भूपेन्द्र परेशान करना शुरू कर दिया... उसी कंपनी के अधिकारियों ने दोबारा लोन लेने की पेशकश की... भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने दोबारा कर्ज लिया और पुराना कर्ज चुका दिया... इसके बाद नए लोन की बढ़ी हुई किश्तें देने का दबाव बनाया गया... जुलाई की किश्त समय पर जमा नहीं करने पर सोशल मीडिया की डीपी में लगी फोटो निकालकर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया गया... भूपेन्द्र जहां नौकरी करता था, वहां उसके मालिक, रिश्तेदार और अन्य रिश्तेदार भी ब्यौरा भेजने लगे... हार कर भूपेंद्र खुदकुशी जैसा खतरनाक फैसला कर लिया...
ADVERTISEMENT