Madhya Pradesh News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी के बाद अब मानवता को शर्मसार करने की कहानी एमपी से सामने आई है। एक सनकी आदमी ने एक युवक पर कुल्हाड़ी (axe) से कई वार किए। उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसका वीडियो वायरल है।
ये वारदात मध्यप्रदेश (madhyapradesh, sehore) के सीहोर शहर की है, जहाँ कोतवाली थाना के अंदर एक कर्बला पुल आता है। इस पुल के पास ईटों का भट्टा है। यहां एक शख्स ने युवक की कुल्हाड़ी से मार मारकर हत्या कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक सनकी आदमी ज़मीन पर पड़े युवक के शरीर को धारदार कुल्हाड़ी से बार-बार हमला कर उसके कई टुकड़े (cut into pieces) कर देता है।
MP News: एक सनकी ने कुल्हाड़ी मार-मार कर शरीर के कई टुकड़े किए, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
30 May 2023 (अपडेटेड: May 30 2023 1:10 PM)
MP News: दिल्ली के शाहबाद डेयरी के बाद अब मध्य प्रदेश में हैवानियत।
मृतक का नाम सूरज कुशवाह है। वहीं आरोपी पेशे से मजदूर है, जिसने सूरज की बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या ( brutal murder) कर दी। पता चला है की हत्या करने के बाद भी आरोपी घटना स्थल पर ही बैठा रहा। तभी सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस (kotwali police station) ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है।
ADVERTISEMENT
फिलहाल, हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। कोतवाली थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Note: ये खबर Crime Tak में Internship कर रही तृषा वर्मा ने लिखी है।
ADVERTISEMENT