कोटा अपहरण कांड में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं. लेकिन ये सीसीटीवी देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, इस वीडियो में काव्या साफ नजर आ रही है. शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण से पर्दा उठ गया है. उसने ब्वायफ्रेंड हर्षित के साथ मिलकर साजिश रची थी. घटनाक्रम का केंद्रबिंदु इंदौर का भंवरकुआं थाना क्षेत्र रहा. इसी इलाके के एक होस्टल में बंधक बनी. फोटो खींचे और फिरौती मांगी।दूसरे होस्टल में रुकी और हर्षित के साथ चली गई. दोनों के पास सिर्फ ढाई हजार रुपये बचे हैं. रुपयों और रुकने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. देखिए ये वीडियो.