MP Robbery Video: पांच करोड़ का सोना लूटने इस तरह बैंक घुसे लुटेरे, हाथों में पिस्तौल और फिर बजा सायरन...

05 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 5 2023 9:19 PM)

follow google news

MP Shocking Video: मामले को भांपते हुए जैसे ही बैंक मैनेजर ने सायरन बजाया चारो बदमाश भाग खड़े हुए।

Bhopal Shocking Robbery Video: राजधानी भोपाल में बुधवार को दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने विक्रांत राजवैद्य फेड बैंक फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड को लूटने की कोशिश की। मामले को भांपते हुए जैसे ही बैंक मैनेजर ने सायरन बजाया चारो बदमाश भाग खड़े हुए। हड़बड़ी में बदमाशों के हाथ से पिस्टल बैंक में ही गिर गई। 

ये पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बिलखिरिया की तरफ भागते नजर आए हैं। 

जानकारी के मुताबिक चार हथियारों से लैस डकैत बुधवार की सुबह बैंक में घुस गए थे। बदमाशों ने गार्ड अनिल पर पिस्तल तान दी और उसकी गर्दन पकड़ कतर बैंक में ले आए। 

हैरानी की बात ये है कि जुस वक्त लूट की कोशिश की गई उस वक्त बैंक में करीब 5 करोड़ रुपए की कीमत का सोना मौजूद था। ये मामला पिपलानी इलाके में फेड बैंक फास्ट गोल्ड लोन ब्रांच में सामने आया है। 

    follow google newsfollow whatsapp