ISIS की तरफ से जारी वीडियो में आतंकियों की हैवानियत साफ दिख रही है। इस हॉल में मौजूद लोगों पर उस वक्त क्या बीत रही होगी.. ये सोचकर भी रूह कांप उठती है। गोलियां बरसाते हुए आतंकियों के बीच लोग जहां-तहां छुपने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन ये ठिकाने भी जान बचाने में मददगार साबित नहीं हुए । हमले के एक दिन बाद तक हॉल की अलग- अलग जगहों से लोगों के शव मिल रहे हैं। रेस्क्यू टीम टीम क्रॉकस सिटी हॉल के एक टॉयलेट से 28 शव मिले। कुछ लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों की तरफ भागे थे.. जहां से बाहर निकलने का रास्ता था। यहां भी 14 शव मिले। और अब गिनती काफी आगे बढ़ चुकी है.
हॉल के हर कोने से मिली लाशे, मॉस्को में बरपा कहर
ADVERTISEMENT
26 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 26 2024 11:40 AM)
Moscow के हॉल में आतंकवादी हमले में लोगों ने गवाई अपनी जान, 140 लोगों की हुई मौत.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT