Mathura Viral Video: दो लड़कों पर पुलिसवालों ने थप्पड़ बरसाए, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

06 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 5:46 PM)

follow google news

Mathura police Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है,

Mathura police Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को जमकर पीटा. दरअसल, यह मामला वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station)  के स्थानीय इलाके का है. घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी और दो लोग नजर आ रहे हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी काले कपड़े पहने एक शख्स से बात कर रहा है और फिर उसे भीड़ से दूर खींच रहा है. इसके बाद युवक का दोस्त आता है और पूछता है कि क्या हुआ है? दोनों पुलिसकर्मी एक के बाद एक करके दोनों की पिटाई शुरू कर देते हैं. 

वहीं, दूसरी ओर पूरी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सीएम योगी की पुलिस यूपी में दबंगई कर रही है. मथुरा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात दरोगा और सिपाही ने 2 युवकों को बेरहमी से पीटा है, जो शर्मनाक है. अपराधियों पर लगाम लगाने के दावे करने वाली बीजेपी सरकार में पुलिस खुद बेलगाम नजर आ रही है. इसके अलावा पार्टी ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिसवाले दबंगई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जब दूसरा युवक पूछता है कि किस बात पर मार रहे हो सर? तो पुलिसकर्मी बिना कोई जवाब देते हुए युवक को जमकर पीटना शुरू कर देता है. साथ ही युवक भी वीडियो में दरोगा का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रहा है. जब एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस के प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए तो पुलिस ने उसे भी लताड़ना शुरू कर दिया. 

इसके अलावा मथुरा पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पानीघाट चौराहे पर लगी थी और ड्यूटी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आकर बैरियर से बाइक निकालने लगे, पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो तीनों लोग पुलिसकर्मियों पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने के लिए आमादा हो गए. इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिसकर्मियों के व्यवहार और आचरण की भी विभागीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp